लातेहार में जंगली हाथियों का आतंक, दिव्यांग वृद्ध को कुचलकर मार डाला; ग्रामीणों में दहशत
Thursday, Mar 06, 2025-10:18 AM (IST)

लातेहार: झारखंड में हाथियों के झुंड का आतंक रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन हाथी किसी न किसी व्यक्ति की जान लेने में तुले हुए हैं। इसी क्रम में लातेहार में जंगली हाथियों ने एक दिव्यांग वृद्ध को कुचलकर मार डाला।
हाथियों के झुंड ने दिव्यांग वृद्ध को कुचला
मामला जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के महुआ टोला का है। बताया जा रहा है कि वृद्ध टकलू गंझू (72) सोमवार को घर से निकला था। शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं चला। मंगलवार की शाम पास के जंगल में हाथी द्वारा कुचला गया वृद्ध का शव देखा गया। इसकी सूचना पंचायत मुखिया जतरू कुमार मुंडा, वन विभाग एवं चंदवा थाना पुलिस को दी गई।
सूचना के बाद मंगलवार की देर शाम वन विभाग एवं चंदवा थाना पुलिस गांव पहुंची। मृतक की पहचान टकलू गंझू के रूप में की गयी। सूत्रों ने बताया कि बीते बुधवार को पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।