CM हेमंत से टाना भगत संघ के प्रतिनिधियों ने की मुलाकात, मांग पत्र सौंपा

Saturday, Nov 21, 2020-11:09 AM (IST)

 

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भारतीय राष्ट्रीय स्वतंत्रता सेनानी टाना भगत संघ की गुमला जिला समिति के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपा।

मुख्यमंत्री से मुलाकात के क्रम में प्रतिनिधियों ने छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम (सीएनटी) 1908 के तहत टाना भगतों के लिए किए गए प्रावधान के अनुसार अधिकारों को देने की दिशा में पहल करने का आग्रह उनसे किया। उन्होंने राज्य सरकार से टाना भगतों के सामाजिक और सांस्कृतिक विरासत को बचाने के लिए पहल करने को भी कहा।

सोरेन ने प्रतिनिधिमंडल को इस दिशा में उचित कारवाई करने का भरोसा दिया। मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालों में समिति के अध्यक्ष जीता टाना भगत, सचिव बिरसा टाना भगत और उपाध्यक्ष मनिया टाना तथा अन्य शामिल थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Diksha kanojia

static