रामनवमी पर मंदिर के पास अखाड़ा खेल रहे थे सुखदेव प्रसाद, अचानक पड़ गया दिल का दौरा...मौत
Monday, Apr 07, 2025-05:46 PM (IST)

Giridih News: गिरिडीह में रामनवमी के मौके पर एक व्यक्ति की इस तरह से मौत हो गई कि लोग इस घटना को भूल ही नहीं पा रहे हैं। यह पूरी घटना बेंगाबाद प्रखंड के मधवाडीह गांव की है।
दरअसल, रामनवमी के मौके पर कल यानी रविवार की शाम को बेंगाबाद प्रखंड के मधवाडीह गांव में स्थित हनुमान मंदिर के समीप धूमधाम के साथ अखाड़ा निकालने की तैयारी की जा रही थी। इस दौरान मंदिर के समीप काफी संख्या में राम भक्त इनोवा में अलग-अलग खेल का प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान मधवाडीह निवासी सुखदेव प्रसाद यादव भी गांव के एक युवक के साथ में लाठी खेल रहे थे। हट्ठे - कट्ठे दिखने वाले सुखदेव प्रसाद यादव काफी जोश के साथ लाठी भांज रहे थे। इसी बीच जैसे ही वे लाठी भांजने के बाद मंदिर के किनारे खड़े हुए कि अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ गया और वह मंदिर के समीप गिर गए।
घटना के बाद लोग कुछ समझ पाते तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। हालांकि घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग सुखदेव यादव को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल पसर गया।