हेमंत सोरेन ने कहा- बिरसा स्मृति पार्क की गरिमा और भव्यता का रखें ध्यान

3/14/2021 12:08:25 PM

 

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि बिरसा स्मृति पार्क की गरिमा और भव्यता का ध्यान रखा जाना चाहिए।
PunjabKesari
हेमंत सोरेन ने सर्कुलर रोड स्थित बिरसा मुंडा जेल परिसर में निर्माणाधीन बिरसा स्मृति पार्क और म्यूजियम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा बिरसा आबा जेल के जिस कमरे में दिन गुजारे थे, उस कमरे में भी उनकी प्रतिमा होनी चाहिए ताकि आगंतुक उनके शौर्य और संघर्ष को करीब से जान सकें। यह महत्वाकांक्षी परियोजना भगवान बिरसा मुंडा से जुड़ी हुई है, इस बात का सदैव ध्यान रख कार्य करें। कार्य की गुणवत्ता से आश्वस्त होने के बाद ही सरकार को यह परिसर सौंपे क्योंकि सरकार किसी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं करेगी। बिरसा स्मृति पार्क की गरिमा और भव्यता का ध्यान रखना सर्वोपरि है।
PunjabKesari
वहीं मुख्यमंत्री ने जेल परिसर भ्रमण के क्रम में भगवान बिरसा मुंडा म्यूजियम में अलग-अलग जोन में भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म को देखा। साथ ही लगाए जा रहे वीर शहीदों यथा सिदो-कान्हू, नीलाम्बर-पीताम्बर, दिवा किशुन, गया मुंडा, तेलंगा खड़िया, जतरा टाना भगत, वीर बुधु भगत सहित अन्य शहीदों की जीवनी को हिंदी, अंग्रेजी, मुंडारी सहित अन्य क्षेत्रीय भाषा में अंकित करने का निदेश दिया।
PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static