हेमंत सोरेन का हमला- झारखंड की पिछली सरकार ने खजाना कर दिया खाली

10/15/2020 4:44:01 PM

 

बोकारोः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि पिछली सरकार ने राज्य का खजाना खाली कर दिया है, जिसके कारण वर्तमान सरकार को कोरोना संकट के समय काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

हेमंत सोरेन ने बोकारो जिले के जैनामोड़ में बेरमो विधानसभा उप चुनाव को लेकर आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार कोयले की खदान को पूंजीपतियों के हाथ बेचने का प्रयास कर रही है, जिसे वर्तमान झारखंड सरकार कभी पूरा नहीं होने देगी। पिछली सरकार में दामोदर नदी घाटी निगम (डीवीसी) के 5000 करोड़ रुपए से अधिक बकाया रह गए थे। वहीं, इससे पहले जब वह मुख्यमंत्री थे तो डीवीसी का बकाया शून्य कर दिया था।

वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार की गलतियों का नतीजा है कि राजकीय खजाना खाली हो चुका है। सरकार के पास इतने भी रुपए नहीं हैं कि सरकारी कर्मियों को वेतन भी दिया जा सके। झारखंड के कोयले से पूरी दुनिया में रोशनी होती है और यहां की जनता बिजली और पानी के लिए तरसे तो वह बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि तमाम मुश्किलों के बावजूद उनकी झारखंड को विकास के पथ पर ले जाने को संकल्पित है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static