राशन कार्डधारियों को सोना-सोबरन योजना के तहत साड़ी, धोती-लुंगी उपलब्ध कराएगी राज्य सरकारः डॉ. उरांव
Thursday, Aug 19, 2021-06:42 PM (IST)

रांचीः झारखंड के वित्त तथा खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने गुरूवार को कहा कि राज्य सरकार 58 लाख राशन कार्डधारियों को सोना-सोबरन योजना के तहत एक-एक साड़ी, धोती-लुंगी उपलब्ध कराएगी।
डॉ. उरांव ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि खाद्य सुरक्षा योजना के तहत सभी को अन्न उपलब्ध कराने की दिशा में प्रत्यनशील है और अब सभी को तन ढकने के लिए साड़ी, धोती या लुंगी भी उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 1.16 करोड़ साड़ी, धोती-लुंगी उपलब्ध कराया जाएगा। मंत्री ने कहा कि जहां से राशन लेते है, उसी जनवितरण प्रणाली की दुकान से सभी को धोती-साड़ी और लुंगी उपलब्ध कराया जाएगा। धोती-साड़ी और लुंगी 10 रुपए की कीमत पर लोगों को मिलेगा और यह इसकी क्वालिटी अच्छी होगी। रांची के अपर बाजार स्थित थोक वस्त्र विक्रेता से यदि इसकी लोग खरीदारी करेंगे, तो प्रत्येक साड़ी की कीमत 400 रुपए, लूंगी की कीमत 350 रुपए और धोती की कीमत 400 रुपए होगी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही ग्रीन राशन कार्डधारियों को भी इस योजना का लाभ देने की कार्य योजना पर काम प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि योजना की निगरानी के लिए गठबंधन में शामिल सहयोगी दलों के कार्यकर्त्ताओं की भी मदद ली जाएगी और पार्टी कार्यकर्त्ताओं को भी इसकी जिम्मेवारी सौंपी जाएगी।