केरल के वायनाड में हुई भूस्खलन की घटना से दुखी हूं: हेमंत सोरेन
Wednesday, Jul 31, 2024-08:12 AM (IST)
रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केरल के वायनाड जिले में भूस्खलन के कारण हुई लोगों की मौत पर दुख प्रकट किया। हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट कर हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए, जिसमें कहा गया कि वायनाड में फंसा झारखंड का कोई भी निवासी राहत के लिए राज्य सरकार से संपर्क कर सकता है।
हेमंत सोरेन ने कहा, ‘‘केरल के वायनाड जिले में हुए भूस्खलन के कारण कई लोगों के निधन की दुःखद खबर से मर्माहत हूं। परमात्मा दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिजनों को दुख की यह घड़ी सहन करने की शक्ति दे। भूस्खलन में फंसे हुए लोगों को शीघ्र राहत और घायलों के स्वस्थ होने की कामना करता हूं।''
बता दें कि केरल के पर्वतीय जिले वायनाड में मंगलवार तड़के कई जगहों पर भारी बारिश के बाद हुईं भूस्खलन की घटनाओं में कम से कम 123 लोगों की मौत हो गई तथा 128 लोग घायल हुए हैं।