तालाब में महिला का कटा सिर मिलने से इलाके में सनसनी, धड़ की तलाश में जुटी पुलिस

Sunday, Sep 01, 2024-12:42 PM (IST)

धनबाद: झारखंड के धनबाद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक महिला का सिर बरामद किया है गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मामला जिले के भूली ओपी क्षेत्र के पांडरपाला इलाके का है। बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने तालाब के किनारे महिला का सिर देखा। महिला का सिर देख सभी हक्के-बक्के रह गए। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सिर को जब्त कर लिया है। इसके बाद पुलिस ने आस-पास के लोगों से पूछताछ की। तत्काल गोताखोरों को बुलाया गया और तालाब में शरीर के अन्य हिस्से की खोजबीन शुरू की गयी। हालांकि, घंटों प्रयास के बाद भी धड़ नहीं मिला। बाद में पुलिस ने सिर को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया। पुलिस महिला के धड़ की तलाश में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि महिला के सिर का काफी हिस्सा गल चुका है। महिला के कटे सिर में कानबाली मिली है। पुलिस के अनुसार, लगभग 1 सप्ताह से सिर पानी में होने के कारण चेहरा पूरी तरह फूल गया। इस तरह से सिर धड़ से अलग मिलने पर पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है। वहीं, कटे हुए सिर को लेकर इलाके से लेकर पुलिस के बीच भी तरह-तरह की चर्चा है। कुछ लोगों का कहना है कि यह नरबली का भी मामला हो सकता है। बाद में लाश को ठिकाने लगाने के लिए सिर को तालाब और शरीर को कहीं और फेंक दिया गया हो। पुलिस लापता लोगों से संबंधित सूचनाओं के साथ भी इस मामले को जोड़ कर देख रही है। इसको लेकर आसपास के जिलों से भी लापता लोगों की सूचना मंगवाई जा रही है। सिर महिला का है या बच्ची का, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही दांतों और हड्डियों से ही उम्र का पता चल पाएगा।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static