सरायकेला: नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ब्राउन शुगर के साथ दो नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

Friday, Oct 04, 2024-09:19 AM (IST)

सरायकेला: झारखंड में मादक पदार्थों की तस्करी धड़ल्ले से की जा रही है। लेकिन पुलिस भी नशीले पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने को लगातार सघन गश्ती एवं छापेमारी अभियान चला रही है। इसी क्रम में ताजा मामला सरायकेला-खरसावां से है जहां पुलिस ने ड्रग माफियाओं के मंसूबों पर पानी फेरते हुए दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर 113.44 ग्राम ब्राउन शुगर को बरामद किया है। पुलिस ने ब्राउन शुगर के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है

गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। गुप्त सूचना के आधार पर वरीय पदाधिकारी के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मुस्लिम बस्ती से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक 19 वर्षीय किशोर और 40 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही पुलिस ने इसके पास से 113.44  ग्राम ब्राउन शुगर तथा 1 लाख 49 हजार 7 सौ 80 रुपए  कैश बरामद किया है। ब्राउन शुगर की कीमत 22 लाख 68 हजार रुपए आंकी जा रही है। वहीं, गिरफ्तार तस्करों की पहचान कुख्यात पेडलर डॉली प्रवीण के पुत्र शाहबाज खान उर्फ गुड्डू तथा आसुमान बीबी के रूप में हुई है।

वहीं,पुलिस ने पकड़े गए तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल में भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static