संघ का आरोप- मंत्री सत्यानंद भोक्ता बार-बार मंत्री पद का गलत इस्तेमाल कर समाज को पहुंचा रहे नुकसान
Thursday, Dec 08, 2022-01:34 PM (IST)

रांची: झारखंड के श्रम-नियोजन एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता के पुत्र मुकेश की शादी आज यानी 8 दिसंबर को है, लेकिन इसे लेकर चारों ओर हंगामा मचा हुआ है। इसे सियासी शादी कहा जा रहा है।
जानबूझकर कर रहे हैं गैर समाज में बेटे की शादी
दरअसल, बीते बुधवार को चतरा में मंत्री सत्यानंद भोक्ता के पुत्र मुकेश की शादी समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए। इस दौरान खरवार भोगता समाज विकास संघ ने कहा है कि मंत्री सत्यानंद भोक्ता अपने पुत्र का विवाह जानबूझकर गैर समाज की लड़की से कर रहे हैं। ये समाज के पारंपरिक सामाजिक व्यवस्था के साथ खिलवाड़ है। इसको संघ ने समाज के विरुद्ध चुनौती माना है।
बार-बार कर रहे मंत्री पद का गलत इस्तेमाल
संघ ने मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बार-बार मंत्री पद का गलत इस्तेमाल कर समाज को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, इसलिए समाज अपने सामाजिक व्यवस्था के अनुकूल निर्णय लेते हुए मंत्री और मंत्री के पूरे परिवार को समाज की ओर से सामाजिक बहिष्कार का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि इसके तहत उनके घर परिवार से ताल्लुक, मरनी-जीनी, शादी-विवाह सहित हर सामाजिक कार्य से समाज को दूर रहना है। साथ ही बेटी-रोटी का कोई संबंध नहीं रखा जाएगा। इस निर्णय के विरुद्ध जो भी जाएंगे उनका भी सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा।
पुत्र की हो रही है SC परिवार में शादी
वहीं, मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने पलटवार करते हुए कहा कि फरमान जारी करने वाले लोग खुद समाज से बहिष्कृत है। बता दें कि चतरा विधान सभा सीट SC के लिए आरक्षित है। मंत्री सत्यानंद भोक्ता इसी सीट से चुनाव जीत कर आए हैं, लेकिन कुछ महीने पहले भोक्ता को ST में शामिल करने की अधिसूचना जारी हो चुकी है। ऐसे में कहा जा रहा है कि मंत्री के पुत्र की SC परिवार में शादी हो रही है और संभवतः वो अगले विधानसभा चुनाव में चतरा के चुनावी दंगल में भाग्य आजमा सकती है।