हेमंत सोरेन से मिले SAIL के अध्यक्ष अनिल चौधरी, CM से किया ये अनुरोध

9/24/2020 2:25:04 PM

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से बुधवार को भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (SAIL) के अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने मुलाकात की। चौधरी ने मुख्यमंत्री सोरेन से मिलकर राज्य सरकार द्वारा लौह अयस्क खनन के रिनुअल एवं फॉरेस्ट क्लीयरेंस दिए जाने के संबंध में उनसे अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री ने बोकारो स्टील सिटी के अंतर्गत सेल की खाली पड़ी जमीन में अन्य छोटे-छोटे लघु उद्योग स्थापित कर इंडस्ट्री इको-सिस्टम डेवलप करने का आग्रह चौधरी से किया। उन्होंने कहा कि खाली पड़ी जमीन का उपयोग कर आसपास के क्षेत्र को विकसित किया जा सकता है। लघु उद्योगों की स्थापना होने से स्थानीय लोगों को अधिक से अधिक रोजगार मिलेगा।

इस क्रम में चौधरी ने मुख्यमंत्री के समक्ष अनुरोध किया कि सारंडा खदान क्षेत्र में कुछ योजनाएं जो केंद्र सरकार के पास लंबित है, उसे क्रियान्वित करने का पहल राज्य सरकार की ओर से की जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static