आज से शुरू हुई RSS की तीन दिवसीय बैठक, मोहन भागवत सहित सरकार्यवाह होंगे शामिल

Friday, Jul 12, 2024-02:40 PM (IST)

 रांची: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक की आज 12 जुलाई से शुरु हो गई है जो 14 जुलाई शाम 6 बजे तक चलेगी।
 आरएसएस की यह बैठक झारखंड की राजधानी रांची में की जा रही है।

महत्वपूर्ण विषयों पर होगी चर्चा
इस बैठक में संघ के प्रशिक्षण शिविरों की रिपोर्ट और समीक्षा, आगामी वर्ष की योजना का क्रियान्वयन, वर्ष 2024-25 के लिए पूजनीय सरसंघचालक जी की यात्रा योजना जैसे विषयों पर चर्चा होगी। साथ ही आरएसएस शताब्दी वर्ष (2025-26) पर भी चर्चा होगी। इसके अलावा बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव वाले राज्यों की परिस्थितियों और चुनौतियों पर चर्चा हो सकती है.

बैठक में शामिल सदस्य
इसमें सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले के साथ-साथ सभी सह सरकार्यवाह, सभी प्रांतों के प्रांत प्रचारक, सह प्रांत प्रचारक और क्षेत्र प्रचारक शामिल हैं।इनके अलावा इस बैठक में सह क्षेत्र प्रचारक, सभी कार्य विभागों के अखिल भारतीय अधिकारी और संघ प्रेरित संगठनों के अखिल भारतीय संगठन मंत्री उपस्थित हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static