Road Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा...मौत, 2 अन्य घायल
Monday, Nov 27, 2023-12:10 PM (IST)

Godda: झारखंड के गोड्डा (Godda) जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। सड़क हादसे में 1 बाइक सवार की मौत हो गई जबकि 2 अन्य घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला जिले के ललमटिया इलाके का है। यहां तेज रफ्तार आ रही एक सिलेंडर भरी ट्रक बाइक सवार को रौंदते हुए बीच सड़क पर पलट गई। हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई तथा ट्रक चालक एवं खलासी घायल हो गए। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।