रांची में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ट्रक में मारी जोरदार टक्कर, 2 की मौत;4घायल

Tuesday, Mar 11, 2025-09:26 AM (IST)

Ranchi Road Accident News: झारखंड की राजधानी में आज यानी मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं इस दर्दनाक हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। 

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, सड़क हादसा मंगलवार सुबह-सुबह करीब 3:00 बजे हुआ।  बताया जा रहा है कि रांची सदर थाना क्षेत्र में राम लखन सिंह कॉलेज के पास एक ट्रक खड़ा था, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक स्कॉर्पियो ने ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए।  

वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही लोग मौके पर एकत्रित हुए और घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static