गिरिडीह में दर्दनाक सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने वैन को मारी जबरदस्त टक्कर......3 की मौत

Thursday, Jan 16, 2025-05:06 PM (IST)

गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह जिले में बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है।

मेले से आइसक्रीम बेचकर जा रहे थे घर

घटना गिरिडीह-डुमरी पथ पर चैनपुर की है। मृतकों की पहचान 53 वर्षीय देवचंद साव, 16 वर्षीय थानू कुमार तथा 38 वर्षीय घनश्याम साव के रूप में हुई हैं। घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि तीनों मृतक बुधवार देर रात 1 बजे मेले में आइसक्रीम बेच कर वैन में सवार होकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने वैन को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन के परखच्चे भी उड़ गए।

हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। वहीं शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। इधर इस हादसे के बाद परिवार सदमे में है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static