झारखंड पंचायत उपबंध नियामवली प्रारूप पर हुई समीक्षा बैठक, निदेशक राजेश्वरी बी ने कही ये बात

2/3/2022 1:04:46 PM

रांचीः झारखंड में पंचायती राज की निदेशक राजेश्वरी बी ने कहा कि पेसा अधिनियम के प्रावधानों को धरातल पर क्रियान्वित करने के लिए सम्बंधित विभाग नई नियमावली का निर्माण एवं पूर्व की नियमावली में संशोधन अतिशीघ्र करें।

निदेशक राजेश्वरी ने आज एफ.एफ.पी भवन सभागार में आयोजित 'झारखंड पंचायत उपबंध नियामवली' प्रारूप की समीक्षा के दौरान कहा कि नियमावली में संशोधन एवं अपेक्षित कार्रवाई के लिए दिशा- निर्देश पंचायत राज विभाग द्वारा प्रेषित की जाएगी। उन्होंने कहा कि अनेक विभागों की नियमावली में ग्राम सभा तथा पंचायत की शक्तियों तथा कर्तव्य को स्पष्ट रूप से अंकित नहीं है। इसके लिए नियमावली में संशोधन की आवश्यकता महसूस की गई।

सभी विभाग नियमावली में संशोधन की कार्रवाई की प्रक्रिया को त्वरित करें। बैठक में राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग, वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग, उत्पाद एवं मद्ध निषेध विभाग, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, गृह कार्य एवं आपदा प्रबंधन विभाग, विधि न्याय विभाग के संयुक्त सचिवों सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static