मेदिनीनगरः बेतला नेशनल पार्क में ‘काल भैरव'' नाम के हाथी की मौत पर अधिकारियों से जवाब तलब

1/21/2021 1:56:44 PM

 

मेदिनीनगरः लातेहार जिला प्रशासन ने बेतला नेशनल पार्क में कर्नाटक के मैसूर से लाए गए हाथी ‘काल भैरव' की मौत के बाद पलामू बाघ संरक्षित क्षेत्र के अधिकारियों से जवाब मांगा है।

लातेहार के उपायुक्त अबु इमरान ने बाघ परियोजना सह कोर एरिया के उप निदेशक को पत्र लिख कर हाथी की मौत पर रिपोर्ट सौंपने को कहा है। अधिकारियों से बताने को कहा गया है कि हाथी को चयनित आश्रय से हटाकर अन्य स्थल पर किस कारण से रखा गया।

वन के क्षेत्र पदाधिकारी (रेंजर) द्वारा ‘काल भैरव' की सुरक्षा को लेकर उठाए गए कदम के बारे में भी बताने को कहा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static