केंद्र सरकार का ‘वन नेशन वन वैक्सीन’ का नारा पूरी तरह से हो गया विफल: डॉ. उरांव

Friday, Apr 23, 2021-09:17 PM (IST)

 

रांचीः झारखंड के वित्त मंत्री सह प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि केंद्र सरकार का वन नेशन, वन वैक्सीन का नारा पूरी तरह से विफल हो गया है और स्थिति बिगड़ने पर सारी जिम्मेदारियां राज्य सरकार पर छोड़ दी गई है।

डॉ. उरांव ने कोरोना संक्रमितों और उनके परिजनों की मदद के लिए रांची स्थित पार्टी कार्यालय में बनाए गये कंट्रोल रूम में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार के इस रवैये से झारखंड जैसे पिछड़े राज्य पर 48 अरब रुपए का अतिरिक्त खर्च करना पड़ेगा। इस वित्तीय बोझ के कारण अन्य विकास कार्यों पर भी प्रभाव पड़ना अवश्यंभावी है।

वहीं वित्त मंत्री ने केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों पर कोयला और पानी का बकाया रॉयल्टी के शीघ्र भुगतान के साथ ही केंद्र सरकार संकट की इस घड़ी में स्पेशल पैकेज उपलब्ध कराने की भी मांग की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static