झारखंड में बारिश ने मचाई तबाही, 22 लाख की लागत से बनी पुलिया ध्वस्त; ग्रामीणों में आक्रोश
Wednesday, Sep 18, 2024-12:47 PM (IST)
पलामू: झारखंड में लगातार हो रही बारिश ने तबाही मचानी शुरू कर दी है। लगातार बारिश के बाद पलामू में एक पुलिया ध्वस्त हो गई जिसके बाद लोगों का आवागमन प्रभावित हो गया है।
मामला जिले के विश्रामपुर प्रखंड के मल्लाह टोली गांव का है। बताया जा रहा है कि यहां धनकाई नदी पर बनी पुलिया पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। बाइस लाख की लागत से जिला योजना समिति निधि से इस पुलिया का निर्माण कराया गया है। वहीं, ग्रामीणों ने इसके लिए विभागीय पदाधिकारी को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि निर्माण कार्य के क्रम में किसी के द्वारा इसकी गुणवत्ता की जांच भी नहीं किया गया और न किसी के द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि इसी वर्ष अप्रैल माह में पुल का निर्माण कार्य शुरू किया गया था, जो महज 5 महीने भी नहीं टिक सका और पुलिया के दोनों साइड का गार्डवाल शनिवार की रात तेज बारिश में बह गया जिससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है।