राहुल गांधी व विपक्षी दल जनता को कर रहे गुमराहः बाबूलाल मरांडी

5/13/2021 3:41:05 PM

 

रांचीः झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और विपक्ष के नेताओं पर बुधवार को निशाना साधते हुए उन पर जनता को गुमराह करने और कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भ्रम फैला अराजकता की स्थिति उत्पन्न करने का आरोप लगाया। मरांडी ने विपक्षी दलों पर आरोप लगाया कि अराजकता का माहौल उत्पन्न कर वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुर्सी से हटाने का षड्यंत्र कर रहे हैं।

बाबूलाल मरांडी ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अन्य विपक्षी नेताओं और विपक्ष शासित राज्यों के साथ मिलकर कोविड रोधी टीके पर जनता में भ्रम फैलाकर देश में अराजकता की स्थिति उत्पन्न कर रहे हैं। भाजपा नेता ने इसे मोदी सरकार के खिलाफ एक योजनाबद्ध साजिश करार देते हुए कहा कि इसके जरिये प्रधानमंत्री मोदी की छवि धूमिल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मुश्किल समय में सरकार के साथ मिलकर काम करने के बजाय विपक्ष झूठे प्रचार में लिप्त है। उन्होंने असम, पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव के कारण कोरोना वायरस संक्रमण में इजाफे के विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए सवाल उठाया कि अगर यह कारण है तो महाराष्ट्र इस वायरस से इतना प्रभावित क्यों हुआ।

मरांडी ने कहा कि इस तरह के विपक्ष के आरोप उसके दोहरे चरित्र को उजागर करता है क्योंकि पिछले वर्ष जब बिहार में विधानसभा चुनाव होने जा रहे थे। भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व ने सिर्फ वर्चुअल रैलियों की अनुमति का सुझाव दिया था लेकिन समूचे विपक्ष ने इस सुझाव को खारिज कर दिया था और कहा था कि ऐसे कहीं चुनावों का प्रचार होता है? उन्होंने विपक्ष पर लगातार विभिन्न मुद्दों पर पलटी मारने का काम किया है। मरांडी ने कहा कि स्वास्थ्य राज्यों का विषय है लिहाजा महामारी के इस दौर में सरकार और विपक्ष को मिलजुलकर देश की जनता को इस संकट से निकालने के लिए काम करना होगा। यह आरोप प्रत्यारोप कर लोगों को भ्रमित करने का समय बिलकुल नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static