Draupadi Murmu: 14 फरवरी को Jharkhand आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, BIT मेसरा के हीरक जयंती समारोह में लेंगी भाग

Thursday, Feb 06, 2025-11:12 AM (IST)

Draupadi Murmu: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) अगले सप्ताह झारखंड (Jharkhand) की दो दिवसीय यात्रा करेंगी और यहां एक कार्यक्रम में भाग लेंगी। जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति (President) 14 फरवरी को रांची पहुंचेंगी और अगले दिन यानी 15 फरवरी को बीआईटी मेसरा के हीरक जयंती समारोह में भाग लेंगी।

DC ने राष्ट्रपति के दौरे की तैयारियों की समीक्षा के लिए की बैठक

संस्थान में शैक्षणिक उत्कृष्टता, शोध और तकनीकी नवाचार के 70 साल पूरे होने का जश्न मनाया जाएगा। रांची के उपायुक्त (डीसी) मंजूनाथ भजंत्री ने बीते बुधवार को राष्ट्रपति के दौरे की तैयारियों की समीक्षा के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की। आधिकारिक बयान के अनुसार, उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। भजंत्री ने अधिकारियों से प्रोटोकॉल के मुताबिक समय पर तैयारियां पूरी करने को कहा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को हवाई अड्डा, राजभवन और कार्यक्रम स्थल समेत प्रमुख स्थानों पर नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी तैनात करने का भी निर्देश दिया।

डीसी ने अधिकारियों से कहा, ‘‘राष्ट्रपति के आवागमन वाले मार्ग के साथ सभी ऊंची इमारतों और संवेदनशील स्थानों की पहचान करके व्यापक सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।'' उन्हें प्रस्तावित मार्ग पर किसी भी तरह के अतिक्रमण को हटाने और सड़कों की मरम्मत करने का भी निर्देश दिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static