गरीबी ने किया मासूम का सौदा: 50,000 रुपये के लिए मां-बाप ने 1 महीने के बच्चे को बेचा, पुलिस ने मसीहा बनकर बचाई जान
Monday, Sep 08, 2025-04:44 PM (IST)

मेदिनीनगर: झारखंड के मेदिनीनगर में एक माता-पिता ने गरीबी के कारण एक महीने के बच्चे को कथित तौर पर 50,000 रुपये में बेच दिया। हालांकि पुलिस ने बच्चे को बचा लिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा मामले का संज्ञान लेने और पुलिस को बच्चे को बचाने के लिए तत्काल कदम उठाने का निर्देश देने के बाद यह कार्रवाई की गई। लेस्लीगंज के पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पलामू जिले के लेस्लीगंज क्षेत्र के एक दंपति ने अत्यधिक गरीबी के कारण अपने बेटे को कथित तौर पर 50,000 रुपये में बेच दिया। उन्होंने बताया कि उक्त मामला सामने आने के बाद पलामू जिला प्रशासन ने इसमें हस्तक्षेप किया और लोटवा गांव में उस परिवार को 20 किलो अनाज उपलब्ध कराया। साथ ही उन्हें विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में शामिल करने के प्रयास जारी हैं।
रामचंद्र राम ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उसने अपने बेटे को पड़ोसी गांव के एक दंपति को बेच दिया था, क्योंकि उनके पास घर खर्च चलाने या अपनी पत्नी पिंकी देवी का इलाज कराने के लिए पैसे नहीं थे। वह बच्चे को जन्म देने के बाद से ही बीमार थी। दिहाड़ी मजदूर राम ने कहा, ‘‘मेरे पास उसके इलाज या भोजन की व्यवस्था के लिए पैसे नहीं थे।'' वह लगातार बारिश होने के कारण पिछले कुछ महीनों से बेरोजगार हैं। भुगतान पूरा होने के बाद उक्त दंपति बच्चे को लातेहार जिले में ले गए। राम ने कहा, ‘‘हम बेघर हैं और अपने चार अन्य बच्चों के साथ एक टूटी-फूटी झोपड़ी के नीचे रातें बिताते हैं।''