शहीद SP अमरजीत बलिहार सहित 5 जवानों की पुण्यतिथि आज, पुलिस ने दी श्रद्धांजलि

Thursday, Jul 02, 2020-04:00 PM (IST)

पाकुड़ः शहीद एसपी अमरजीत बलिहार सहित पांच जवानों को उनकी पुण्यतिथि के मौके पर डीसी ऑफिस के समीप डीसी कुलदीप चैधरी एसपी मनीलाल मंडल एवं पाकुड़ जिले के पुलिस अधिकारियो एवं जवानों ने शहीद एसपी अमरजीत बलिहार की प्रतिमा पर श्रद्धाांजलि अर्पित की।

इसी क्रम में शहीद एसपी सहित जवानों की पुण्यतिथि के मौके पर उनके परिजनों तथा निजी चालक धनराज मडैया को भी पुलिस परिवार द्वारा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रमों में डीसी, एसपी व पुलिस अधीकारी और पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया। वहीं डीसी कुलदीप चैधरी ने कहा शहीदों की शहादत को हम सब अपने जीवन काल तक न केवल उन्हें याद रखे बल्कि उनके साहस और कर्तव्य निष्ठा का भी अनुशरण करें।
PunjabKesari

उल्लेखनीय है कि 2 जुलाई 2013 को दुमका में आयोजित बैठक से भाग लेकर वापस पाकुड़ एसपी अमरजीत बलिहार अपने स्कॉट के साथ आ रहे थे कि दुमका जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र के जमनीनाला के निकट घात लगाए नक्सली दस्ते ने अचानक हमला बोल दिया। मुठभेड़ में एसपी बलिहार एवं पांच जवान शहीद हो गए थे जबकि एक निजी चालक धनराज मडैया एवं दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Diksha kanojia

Related News

static