जामताड़ा में 3 साइबर अपराधियों को पुलिस ने दबोचा, 10 मोबाइल फोन और 14 सिमकार्ड बरामद

Sunday, Sep 29, 2024-06:18 PM (IST)

जामताड़ा: झारखंड में जामताड़ा जिले से पुलिस ने 3 साईबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। साइबर पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार राम ने बीते शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि जिले में साइबर अपराधियों के विरुद्ध अभियान जारी है। एक माह के दौरान पुलिस ने 12 से अधिक साईबर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

साइबर पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि सूचना के आधार पर नारायणपुर थाना क्षेत्र के पोखरिया से दो और करमातांड थाना के सतुवातांड गांव से एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। अपराधियों के पास से 10 मोबाइल फोन और 14 सिम कार्ड, एक एटीएम कार्ड और साइबर अपराध के जरिए लूटे गए 52 हजार 50 रुपया बरामद किया गया है।

पुलिस अधीक्षक एहतेशाम वकारीब ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी लंबे समय से साइबर अपराध में लिप्त हैं। इनका लूट का कार्य क्षेत्र बंगाल, झारखंड और बिहार का इलाका है। गिरफ्तार सभी अपराधी साइबर अपराध के जरिए लूट के पैसे के बंटवारे के लिए जमा हुए थे, जहां से सभी अपराधियों को पैसे के साथ गिरफ्तार किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static