छठ त्यौहार पर PM Modi का 12 हजार ट्रेन चलाने का दावा खोखला और जुमला साबित हुआ: कैलाश यादव
Thursday, Oct 23, 2025-05:03 PM (IST)
Jharkhand News: झारखंड प्रदेश राजद प्रवक्ता कैलाश यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। कैलाश यादव ने कहा कि केंद्र में सत्तासीन मोदी सरकार ने विगत दिनों घोषणा की थी कि छठ महापर्व त्यौहार के पावन अवसर पर बिहार के लिए 12 हजार स्पेशल ट्रेन चलाएंगे।
"पीएम नरेंद्र मोदी का दावा खोखला और जुमला साबित हुआ"
कैलाश यादव ने कहा कि सच्चाई यह है कि देशभर में झारखंड और बिहार से जाकर करोड़ों काम करने वाले लोगों को छठ त्यौहार पर घर वापसी के लिए काफी परेशानी हो रही है। यादव ने कहा कि बिहार और झारखंड से देशभर में करोड़ों लोग रोजी रोजगार के लिए बाहर जाते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र में तीसरी बार शासन कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का दावा किया था कि छठव्रतियों एवं श्रद्धालु यात्रियों के लिए 12 हजार स्पेशल ट्रेन चलाएंगे जिससे यात्री सकुशल अपने घर वापस जा सकें, लेकिन ये दावा भी खोखला और जुमला साबित हुआ।
"केंद्र सरकार के खोखली दावे से लोग मायूस और नाराज"
यादव ने कहा कि बिहार में छठ महापर्व और विधानसभा के चुनाव का महापर्व एक साथ नजदीक होने के कारण बाहर रहने वाले करोड़ों लोगों में काफी उत्सुकता है, लेकिन इस महत्वपूर्ण विषयों पर रेल मंत्रालय और केंद्र सरकार के खोखली दावे से लोग मायूस और नाराज हैं।

