रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी, राज्यपाल सहित कईं गणमान्य लोग रहे उपस्थित

Sunday, Sep 24, 2023-04:00 PM (IST)

रांची: झारखंड से आज दूसरी वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत हुई है। ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई। वहीं, इस दौरान राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

PunjabKesari

बता दें कि ट्रेन की शुरुआत को लेकर रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 में कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन सहित सांसद संजय सेठ, सांसद महुआ माजी, सांसद प्रदीप साहू, झारखंड सरकार के पर्यटन मंत्री हफीजुल अंसारी सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित थे।

PunjabKesari

इन सभी ने ट्रेन की शुरुआत को उपलब्धी बताया और कहा कि वंदे भारत को देशभर के लोगों ने स्वीकार किया है। यह ट्रेन न केवल समय का बचत कराती है बल्कि बदलते भारत की तस्वीर भी दिखाती है। उधर, ट्रेन में बैठे बच्चों के चेहरे पर साफ-साफ खुशी दिख रही थी। रेलवे के अधिकारियों ने बच्चों के बीच चॉकलेट भी बांटीं।

PunjabKesari

बता दें कि 27 सितंबर से ट्रेन का परिचालन शुरू होगा। ट्रेन मंगलवार को छोड़ कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी। ट्रेन संख्या 20898 रांची से सुबह 5.15 बजे खुलेगी व मुरी, कोटशिला, पुरुलिया, चांडिल, टाटा व खड़गपुर होते हुए हावड़ा पहुंचेगी। वहीं, हावड़ा से ट्रेन संख्या 20897 दोपहर 3.45 बजे खुलेगी और रात 10.50 बजे रांची पहुंचेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static