PM Modi ने 6 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जमशेदपुर में होने वाला रोड शो कैंसिल

Sunday, Sep 15, 2024-11:58 AM (IST)

जमशेदपुर: झारखंड के जमशेदपुर में आज यानी रविवार की सुबह से ही जोरदार बारिश हो रही है जिसके बाद पीएम मोदी का जमशेदपुर में होने वाला रोड शो रद्द कर दिया गया है। मौसम खराब होने की वजह से जमशेदपुर के लिए उड़ान में देरी हो रही है।

PunjabKesari

मौसम खराब के चलते पीएम मोदी ने रांची एयरपोर्ट से ही ऑनलाइन 6 वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात दी है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो सहित बीजेपी के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। वहीं, अब पीएम मोदी के संबोधन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की तलाश की जा रही है। अगर मौसम ठीक होता है तो पीएम जमशेदपुर के लिए रवाना होंगे।

PunjabKesari

बता दें कि बारिश के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का टाटानगर रेलवे स्टेशन कार्यक्रम स्थगित हो गया है। प्रदेश बीजेपी की ओर से यह जानकारी दी गई है कि भारी बारिश के कारण जमशेदपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो कार्यक्रम को रद्द करने का फैसला लिया गया, लेकिन परिवर्तन महारैली तय समय से होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static