भारतीय संस्कृति को पुन: प्रतिष्ठित करने वाले ध्वजवाहक बने प्रधानमंत्री मोदी: बालमुकुंद सहाय

12/8/2021 6:01:48 PM

 

रांचीः भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय ने कहा कि गंगा की तट पर बसी पौराणिक नगरी काशी विश्वनाथ धाम की आधुनिकीकरण और सौंदर्यीकरण का लोकार्पण 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

सहाय बुधवार नंबर को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना था काशी विश्वनाथ धाम को दिव्य काशी भव्य काशी बनाने का, जिसे अब साकार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में देश भर के धर्माचार्य, साधु संत, प्रबुद्धजन, अनेकों मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, व अन्य जनप्रतिनिधि भाग लेंगे।

सहाय ने कहा कि काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दिशानिर्देश पर देशभर के 51 हजार शिवालयों देवालयों में दिव्य काशी भव्य काशी का कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बड़े स्क्रीन लगाकर प्रमुख मंदिरों मठों, एवं अन्य धार्मिक संस्थानों पर किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static