XLRI के 112 विद्यार्थियों का 25 लाख से अधिक पैकेज पर हुआ प्लेसमेंट

5/17/2022 11:02:58 AM

 

जमशेदपुरः देश के प्रतिष्ठित प्रबंधन संस्थानों में शामिल एक्सएलआरआइ में वर्किंग प्रोफेशनल के लिए संचालित 15 महीने के एमबीए कोर्स के 2021-22 बैच के कुल 114 विद्यार्थियों में 112 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट औसत 25 लाख रुपए से अधिक के पैकेज पर हुआ है।

कैंपस प्लेसमेंट में एक्सएलआरआइ के एक्सपीजीडीएम ने औसत सीटीसी में 40 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। चयनित विद्यार्थियों का औसत पैकेज 26.56 लाख रुपये दिया गया जबकि अधिकतम 44.74 लाख रुपये सालाना पैकेज पर विद्यार्थियों को ऑफर की गयी। छात्रों को प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, प्रोडक्ट मैनेजमेंट, कंसल्टिंग, मार्केटिंग, सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी, फॉर्च्यून 500, बिग 4, यूनिकॉर्न के साथ ही कई अन्य कंपनियों में एचआर जैसे डोमेन में कार्य करने के लिए चुना गया है।

इस प्लेसमेंट से एक्सएलआरआइ प्रबंधन में उत्साह है। कोरोना काल के बाद देश में उत्पन्न परिस्थितियों के बाद हुए इस शानदार प्लेसमेंट से वर्किंग प्रोफेशनल में भी उत्साह है। प्लसमेंट देने वाली कंपनियों में माइक्रोसॉफ्ट, बैन एंड कंपनी, बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप, डेलॉइट, एक्सेंचर, एरिक्सन, वर्चुसा, ड्यूश बैंक समेत अन्य शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static