मंईयां योजना पर रोक लगाने की मांग पर HC में जनहित याचिका दायर, CM हेमंत ने BJP से किया ये सवाल

Sunday, Sep 01, 2024-05:08 PM (IST)

रांची: झारखंड में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना पर रोक लगाने के लिए हाईकोर्ट में जनहित याचिका दर्ज की गई है। इस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया। सीएम हेमंत ने सवाल करते हुए कहा कि बीजेपी बहनों की भलाई क्यों नहीं चाहती है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि आखिर बीजेपी को महिला योजना से इतनी अधिक तकलीफ क्यों है? हेमंत ने आगे कहा कि उन्हें मुझसे तकलीफ है यह समझ में आता है, लेकिन झारखंडियों के हितों पर लगातार वार करना चिंताजनक है। सीएम ने कहा कि हम उनकी इस मंशा को सफल नहीं होंगे।

बता दें कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना पर रोक लगाने की मांग को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गयी है। प्रार्थी सिमडेगा निवासी विष्णु साहू की याचिका में कहा गया है कि राज्य सरकार किसी व्यक्ति विशेष को उसके खाते में सीधे राशि नहीं दे सकती है। सरकार जनता के टैक्स से चलती है। जनता से प्राप्त पैसा कल्याणकारी योजनाओं में लगाना होता है। याचिका में आगे कहा गया कि झारखंड में अगले एक-दो माह में विधानसभा का चुनाव संभावित है, जिससे राज्य सरकार मतदाताओं को लुभाने के लिए इस तरह की योजना लायी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static