IAS पूजा सिंघल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने के बाद कार्मिक विभाग ने जारी किया नोटिफिकेशन

Thursday, May 12, 2022-05:54 PM (IST)

रांची: आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार के मामले से घिरी आईएएस पूजा सिंघल को सस्पेंड कर दिया गया है। झारखंड सरकार ने पूजा सिंघल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसे लेकर विभाग की ओर से नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है।
PunjabKesari

ED ऑफिस में उनका हेल्थ चेकअप करने आए डॉ. आरके जायसवाल ने बताया कि उनका ब्लड प्रेशर बढ़कर 190/72 हो गया था।10 मिनट की काउंसिलिंग के बाद वो 162/100 हो गया। इसकी दवा उन्हें दी गई है। हालांकि जेल जाने के दौरान हुए हेल्थ चेकअप में वो पूरी तरह फिट थीं। जेल में भी उन्होंने तनाव और नींद की गोलियां ली हैं।

बता दें कि खूंटी में मनरेगा घोटाले मामले में 16 घंटे की पूछताछ के बाद पूजा सिंघल को अरेस्ट कर लिया गया था। इसके बाद रात 10 बजे होटवार जेल भेज दिया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static