लोहरदगाः जमीन विवाद में एक व्यक्ति की हत्या, आरोपी ने किया आत्मसमर्पण

Friday, Aug 05, 2022-12:12 PM (IST)

लोहरदगाः झारखंड के लोहरदगा जिले में पेशरार थाना क्षेत्र के जावाखाड़ में जमीन विवाद को लेकर एक व्यक्ति की कथित रूप से हत्या कर दी गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जावाखाड़ में जमीन को लेकर पहले से चल रहे विवाद के बीच फिर झगड़ा होने पर मनियल नगेसिया ने कुदाल से वार कर 60 वर्षीय सुखन नगेसिया की हत्या कर दी। मामले की जानकारी मिलने पर पेशरार के थाना प्रभारी सुजीत कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने शव को अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया।

बता दें कि आरोपी मनियल नगेसिया ने घटना के बाद पेशरार पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर अपना अपराध कुबूल कर लिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static