झारखंड में दर्दनाक सड़क हादसाः वैन और बस की टक्कर में एक की मौत, 14 बच्चे घायल

Friday, Dec 08, 2023-04:00 PM (IST)

 

हजारीबागः झारखंड के हजारीबाग जिले में शुक्रवार सुबह एक स्कूल वैन और बस की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 14 बच्चे घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना रांची से करीब 130 किलोमीटर दूर कटकमसांडी इलाके में एक रेलवे लाइन के पास सुबह करीब साढ़े सात बजे हुई।

हजारीबाग के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) राजीव कुमार ने बताया, “हादसे में स्कूल वैन चालक की मौत हो गई और सभी 14 घायल छात्रों को इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।” उन्होंने बताया कि बस का चालक मौके से भाग गया और उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static