Jharkhand News... हेमंत सरकार के आदेश पर चंपई सोरेन के आवास के बाहर से हटाए गए तैनात जवान
Thursday, Sep 05, 2024-11:02 AM (IST)
रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा नेता चंपई सोरेन के जिलिंगगोड़ा स्थित घर के बाहर तैनात तीन से चार सुरक्षाकर्मियों को हेमंत सरकार के आदेश से हटा लिया गया है। सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सामने आई है।
जानकारी के मुताबिक चंपई सोरेन के साथ उनके बेटे बाबूलाल सोरेन, प्रेस सलाहकार धर्मेंद्र गोस्वामी उर्फ चंचल को राज्य सरकार की ओर से जो बॉडीगार्ड दिए गए थे उसे भी हटा लिया गया है, लेकिन चंपई सोरेन को जो अंगरक्षक दिए गए थे वे तैनात हैं। गौरतलब है कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन बीते 30 अगस्त को भाजपा में शामिल हो गए। चंपई सोरेन के साथ उनके बेटे भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने उन्हें सदस्यता दिलाई।