झारखंड पर टूटा कोरोना का कहर, 30 नए केस मिलने से संक्रमितों की संख्या हुई 1793

6/16/2020 10:59:45 AM

रांचीः झारखंड के पूर्वी सिंहभूम, चतरा, हजारीबाग, खूंटी, लोहरदगा, रांची एवं सिमडेगा जिले में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 30 नए मामलों की पुष्टि होने के बाद प्रदेश में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1793 हो गई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रांची के राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) समेत अन्य सरकारी एवं निजी जांच केन्द्रों में कोरोना संदिग्धों के 2470 स्वाब सैंपल की जांच की गई, जिनमें 2440 की रिपोर्ट निगेटिव जबकि 30 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

रिपोर्ट के अनुसार, चतरा में पांच, पूर्वी सिंहभूम में आठ, हजारीबाग में एक, खूंटी में छह, लोहरदगा में तीन, रांची में छह, सिमेडेगा में एक कोरोना संक्रमित मिला हैं। इससे पूर्व रविवार की देर रात दो नए मामले मिलने के बाद प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1763 हो गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static