न्यूक्लियस मॉल के संचालक विष्णु अग्रवाल पहुंचे ED ऑफिस, ईडी की पूछताछ शुरू

Wednesday, Jun 21, 2023-02:34 PM (IST)

Ranchi: झारखंड में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जमीन घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच कर रही है। इस मामले में व्यवसायी और न्यूक्लियस मॉल के संचालक विष्णु अग्रवाल बुधवार को ईडी के रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे हैं। ईडी ने उन्हें समन भेजकर बुलाया था।

इससे पहले ED ने अग्रवाल को 8 मई को बुलाया था
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ईडी के अधिकारियों ने विष्णु अग्रवाल से पूछताछ शुरू कर दी है। इससे पूर्व में अग्रवाल को 8 मई को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था। वे कार्यालय गये भी थे, लेकिन बीमारी की वजह से उन्होंने समय की मांग की थी। ईडी विष्णु अग्रवाल से रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन और प्रेम प्रकाश से रिश्ते, विवादित जमीनों की खरीद-बिक्री मामले के अलावा फर्जीवाड़ा करने में सहयोग करने वालों के बारे में जानकारी लेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static