रांची के 48 परीक्षा केंद्रों पर UPSC प्रीलिम्स परीक्षा शुरू, डेढ़ घंटे पहले पहुंचे अभ्यर्थी

Sunday, May 25, 2025-11:26 AM (IST)

Jharkhand News: आज यानी रविवार को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की प्रारंभिक परीक्षा रांची के 48 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हो गई है। सुबह से ही सेंटरों पर लाइन देखी गई। अभ्यर्थी डेढ़ घंटा पहले सेंटरों पर पहुंचे। परीक्षा केंद्र के एंट्री गेट पर सख्त जांच के बाद एंट्री दी गई।

दरअसल, रांची के 48 परीक्षा केंद्रों पर UPSC की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जा रही है। ऑफलाइन मोड में यह परीक्षा दो शिफ्ट में हो रही है। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक चलेगी। परीक्षा के शांतिपूर्ण संचालन के लिए प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू कर दी है, जो सुबह 7:30 बजे से लेकर शाम 7:30 बजे तक प्रभावी रहेगी। परीक्षा में लगभग 21800 परीक्षार्थी शामिल होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static