MNREGA के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं में बर्दाश्त नहीं की जाएगी किसी प्रकार की कोताही: सचिव

Wednesday, Nov 30, 2022-02:34 PM (IST)

 

रांचीः झारखंड राज्य भर में ग्रामीण विकास विभाग की कई विकास और कल्याणकारी योजनाएं चल रही है। जिलों में इन सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने में उपायुक्तों एवं विकास आयुक्तों का अहम रोल है। लोगों को इन योजनाओं का लाभ कैसे मिले, इसमें आपको पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य करना है।

ग्रामीण विकास विभाग, सचिव प्रशांत कुमार ने विभाग के अनुसमर्थन मिशन दल के सदस्यों के साथ समीक्षा बैठक में यह बातें कही। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास को गति देने के साथ सरकार की योजनाओं को उन लोगों तक पहुंचाएं, जिनके लिए इन योजनाओं को बनाया गया है।

वहीं प्रशांत कुमार ने कहा कि राज्य में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में अनुसमर्थन प्रदान करने के लिए राज्य ग्रामीण विकास अनुसमर्थन मिशन दल का गठन किया गया है, यह ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं का सघन पर्यवेक्षण तथा जिलों को सतत मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए जो अनुसमर्थन मिशन दल के सदस्य नामित हैं वे क्षेत्र भ्रमण कर योजनाओं का निरंतर अनुश्रवण करें। सचिव ने कहा कि यह अभियान सिर्फ अभी तक ही नहीं बल्कि आगे भी निरंतर चलती रहेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static