कड़ाके की सर्दी में नवजात बच्ची को खेत में ठिठुरता छोड़ भागे निर्दयी मां-बाप, कुत्तों ने नोंच नोंच कर मार डाला
Tuesday, Jan 21, 2025-10:26 AM (IST)
बगोदर: झारखंड के बगोदर में इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। दरअसल यहां कड़ाके की ठंड के बीच कलयुगी मां-बाप ने अपने नवजात बच्ची को खेतों में फेंक दिया। वहीं आवारा कुत्तों ने नवजात बच्ची को नोंच-नोंच कर मार डाला।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना बगोदर जिले के अंतर्गत बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के अलपीटो की है। बताया जा रहा है यहां सोमवार को एक खेत के छोटे से गड्ढे में नवजात बच्ची पड़ी थी। नवजात के शरीर में कपड़े तक भी नहीं थे और बच्ची को कुत्तों का झुंड बुरी तरह नोंच रहे थे। इसी दौरान वहां से गुजर रहे लोगों की नजर उस पर पड़ी और कुत्तों को वहां से भगाया। वहीं कुत्तों के हमले से और ठंड के कारण नवजात बच्ची की मौत हो गई।
इधर, इसके बाद स्थानीय लोंगों द्वारा घटना की सूचना विष्णुगढ़ पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस और सीओ नित्यानंद दास भी मौके पर पहुंचे। हालांकि बच्चे को छोड़ने वाली मां-बाप के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।