झारखंड के मोहन रावत ने बढ़ाया देश का मान, Mount Everest पर फतेह हासिल कर फहराया तिरंगा
Tuesday, May 20, 2025-09:52 AM (IST)

Mohan Rawat Mount Everest Summit: टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (टीएसएएफ) के वरिष्ठ प्रशिक्षक 52 वर्षीय मोहन रावत दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट के शिखर पर सफलतापूर्वक पहुंचे।
शिखर की चढ़ाई 14 मई को शुरू की और 18 मई को पूरी की
मिली जानकारी के मुताबिक मोहन रावत ने 18 मई को तड़के माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई पूरी की और नीचे उतरने से पहले करीब 15 मिनट शिखर पर बिताए। उन्होंने खुद को परिस्थितियों से अनुकूल करने के लिए दो मई को माउंट लोबुचे ईस्ट (20,075 फीट) पर चढ़ाई की और फिर तीन मई को वह खुंबू क्षेत्र से ट्रैकिंग करते हुए एवरेस्ट आधार शिविर (17,500 फीट) पहुंचे। इस पर्वतारोही ने शिखर की चढ़ाई 14 मई को शुरू की और 17 मई को शिविर चार (26,400 फीट) पहुंचे। वह 18 मई को तड़के माउंट एवरेस्ट के शिखर पर पहुंचे। उनके साथ अनुभवी शेरपा गाइड लखपा शेरपा भी थे। इस अभियान में नेपाल स्थित एशियन ट्रेकिंग ने भी उनका सहयोग किया।
बता दें कि रावत 20 से अधिक वर्षों से टीएसएएफ के साथ हैं और उन्होंने पर्वतारोहण, स्कीइंग और राफ्टिंग में व्यापक प्रशिक्षण लिया है। उन्होंने इससे पहले भी कई पर्वतों की चोटियां फतह की है। वह 2018 मिशन गंगा अभियान का हिस्सा थे, जिसे प्रधानमंत्री ने हरी झंडी दिखाई थी। वह बछेंद्री पाल के नेतृत्व में 2022 ट्रांस-हिमालयन अभियान में शामिल थे, जिसने 35 पर्वतीय दर्रों से 4,841 किलोमीटर की दूरी तय की थी।