''ऑपरेशन सिंदूर'' के समर्थन मे बगोदर मे निकली तिरंगा यात्रा, बड़ी संख्या मे शामिल हुए लोग

Tuesday, May 20, 2025-04:24 PM (IST)

Operation Sindoor(दिनेश कुमार रजक): सेना के शौर्य, पराक्रम और पीएम मोदी द्वारा सेना को दिए गए खुली छूट से शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन मे तिरंगा यात्रा निकालने का दौर जारी है। मंगलवार को गिरिडीह के बगोदर मे ही 75 फिट लम्बे तिरंगा यात्रा के साथ तिरंगा यात्रा निकाला गया, जिसमे बड़ी संख्या मे भाजपाई के साथ स्थानीय लोगो ने हिस्सा लिया। बगोदर विधायक नागेंद्र महतो,  भाजपा नेता आशीष बॉर्डर, भाजपा नेत्री शालिनी वैशखियार,  जिप उपाध्यक्ष सह भाजपा नेता छोटेलाल यादव समेत काफ़ी संख्या मे देशप्रेमी शामिल हुए।  

PunjabKesari

बगोदर विधायक नागेंद्र महतो ने  PM Modi की जमकर की तारीफ

बगोदर बाजार से निकलते हुए तिरंगा यात्रा इस दौरान पूरे बगोदर का भृमण किया तो सेना और मोदी के समर्थन मे जयकारे भी जमकर लगाए गए। इधर बगोदर विधायक नागेंद्र महतो ने सेना और पीएम मोदी कि तारीफ करते हुए कहा कि भारत के बहनो के सिंदूर मिटाने का परिणाम पाकिस्तान ने देख लिया। खाने वाले खाते है भारत का, लेकिन गुणगान अभी करते है दुश्मन का। उन्हें जनता माफ नही करने वाली। आशीष गुप्ता ने कहा कि देश ने सेना का पराक्रम देखा तो मोदी के हिम्मत को माना कि पाकिस्तान जैसे आतंकी देश से पीएम मोदी ही लोहा ले सकते है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static