मंत्री मिथिलेश ठाकुर को आया एक कॉल और पहुंच गए थाने! जानिए क्या है पूरा मामला

Friday, Nov 01, 2024-01:53 PM (IST)

रांची: मंत्री मिथिलेश ठाकुर सह गढ़वा विधानसभा से जेएमएम प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर हनी ट्रैप के शिकार हो गए हैं। इस बात की जानकारी मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने खुद दी है। इस मामले में मंत्री ने अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है। साथ ही उन्होंने इसे विपक्ष की साजिश कहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंत्री मिथिलेश ठाकुर को एक वीडियो कॉल आया जिसे उठाने के साथ अश्लील तस्वीर दिखने लगी, जिसके बाद कॉल काट कर नंबर को ब्लॉक कर दिया लेकिन कॉल करने वालों ने दूसरे नंबर से फोन कर धमकियां दी। जिसके बाद मिथिलेश ठाकुर ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई।

वहीं, इस मामले में मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि चुनाव के समय बदनाम करने की एक गहरी साजिश है। विपक्ष हार से हताश है और अलग अलग तरीके से षड्यंत्र रच रहा है। उन्हें साजिश के तहत ट्रैप किया गया। जो भी लोग साजिश के हिस्सा है वह बेनकाब होंगे। इस मामले में पुलिस के पास शिकायत की गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static