लोहरदगा में मानसिक रूप से विक्षिप्त पत्नी ने गर्दन काटकर की पति की हत्या, जांच जारी

Wednesday, Aug 03, 2022-11:50 AM (IST)

लोहरदगाः झारखंड के लोहरदगा जिले के किस्को प्रखंड के जोबांग थाने के खड़िया गांव में कथित तौर पर मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला ने 65 वर्षीय पति की बीती रात कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर कर हत्या कर दी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि जिले का खड़िया गांव निवासी 65 वर्षीय बीफई तुरी कल रात जब अपने घर में सोया हुआ था, उसी समय उसकी मानसिक रूप से विक्षिप्त पत्नी ने कुल्हाड़ी से उसकी गर्दन काट दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बीफई तुरी के चार पुत्र एवं तीन पुत्रियां हैं। पुलिस के अनुसार जिस समय यह घटना हुयी उस समय घर में कोई नहीं था।

सूत्रों ने बताया कि ग्रामीणों को इसकी सूचना मिलते ही वहां भीड़ लग गयी और गांव में मातम छा गया। उन्होंने बताया कि लोग तरह तरह की चर्चा करते देखे गये। मामले को लेकर जोबांग थाना प्रभारी ने बताया कि पत्नी द्वारा पति की हत्या की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और शव को अंत्य परीक्षण के लिए भेज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static