मैट्रिक टॉपर को 1 और इंटरमीडिएट टॉपर को मिलेगी 3 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशिः CM हेमंत

11/26/2020 1:17:19 PM

रांचीः झारखंड में मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार वितरण तथा मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट के विभिन्न बोर्ड के राज्य स्तरीय टॉपर्स को सम्मानित करने के लिए समारोह का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन स्वच्छता प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 119 विद्यालयों को पुरस्कृत करेंगे।

इस मौके पर झारखंड इंटरमीडिएट काउंसिल (जैक), केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) और आईसीएसई बोर्ड के मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा-2020 में राज्य स्तर पर पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित करेंगे। पुरस्कार योजना के लिए आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिता में राज्यभर के शहरी और ग्रामीण इलाकों में अवस्थित 44,441 विद्यालयों ने भाग लिया था। स्वच्छता के पांच मानकों के आधार पर इन सभी विद्यालयों का आकलन कर ग्रेडिंग की गई।

इन मानकों में पेयजल व्यवस्था, शौचालय, हैंडवॉश (साबुन के साथ), ऑपरेशन एंड मेंटनेंस और बिहेवियरल चेंज एंड कैपासिटी बिल्डिंग शामिल है। इन मानकों के आधार पर विद्यालयों को भी 5 श्रेणियों में विभक्त कर स्टार ग्रेडिंग की गई। इसमें 90 से 100 प्रतिशत प्राप्तांक प्राप्त करने वाले विद्यालयों को 5 स्टार, 75 से 89 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यालयों को 4 स्टार, 51 से 74 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले विद्यालयों को 3 स्टार, 35 से 50 प्रतिशत तक अंक वाले विद्यालयों को 2 स्टार और 35 प्रतिशत से कम प्राप्तांक प्राप्त करने वाले विद्यालयों को 1 स्टार प्रदान किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static