झारखंड के जंगल में माओवादियों ने छिपाकर रखा थी 2 ‘सेल्फ लोडिंग राइफल'', पुलिस ने की बरामद

Monday, Oct 21, 2024-02:21 PM (IST)

चाईबासा: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के एक जंगल में 2 ‘सेल्फ लोडिंग राइफल' (एसएलआर) बरामद की गई, जिन्हें माओवादियों द्वारा छिपाकर रखे गए होने का संदेह है। पुलिस ने बीते रविवार को यह जानकारी दी।

पश्चिमी सिंहभूम जिले के घोर नक्सल प्रभावित कराईकेला थानान्तर्गत लादुराडीह एवं सुरूगाड़ा के आस-पास जंगली व पहाड़ी क्षेत्र से पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त दल ने 2 एसएलआर बरामद किया है। इन्हें जमीन में गाड़कर रखा गया था, जिन्हें सुरक्षा बल के जवानों ने खोदकर निकाल लिया है। पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि यह बरामदगी एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई है। कुछ माओवादियों ने मई में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ के बाद जंगल में एसएलआर छिपा दी थी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 157वीं बटालियन, विशेष अभियान दल और जिला सशस्त्र पुलिस के संयुक्त अभियान में कराईकेला थाना क्षेत्र के लादुरूडीह और सुरुगाड़ा गांवों के बीच जंगल से ये हथियार बरामद किये गए। उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान अभी भी जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static