पति ने पहले गला रेतकर की पत्नी की हत्या, फिर सास-ससुर पर किया हमला......... खुद भी मौत को लगाया गले; जानें क्या है पूरा मामला?
Saturday, Sep 06, 2025-12:35 PM (IST)

Jharkhand Crime News: झारखंड के गोड्डा से दिल को दहला देने वाला एक मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने पहले अपनी पत्नी की गला रेतकर उसे मौत के घाट उतार दिया और फिर खुद भी फंदे से लटककर अपनी जान दे डाली। वहीं इस दर्दनाक घटना से दंपति के दो मासूम बच्चे अनाथ हो गए।
घरेलू कलह ने उजाड़ा एक परिवार
मिली जानकारी के अनुसार, मामला पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के लाठीबाड़ी गांव की है। मृतक दंपति की पहचान पति राजेंद्र पंडित और पत्नी ललिता देवी के रूप में की गई है। घटना के संंबंध में बताया जा रहा था कि दोनों पति-पत्नी का पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था। उनकी पत्नी ललिता अपने माता-पिता के साथ मायके में रह रही थी। शुक्रवार को राजेंद्र पंडित पत्नी से मिलने अपने ससुराल गया जहां उन दोनों में फिर झगड़ा हो गया। गुस्से में आकर उसने अपनी पत्नी का गला रेत कर उसे मार डाला। बचाव को आए ससुर रामदेव पंडित और सास बिजली देवी पर भी हमला कर दिया। राजेंद्र पंडित ने दोनों को चाकू मार बुरी तरह से घायल कर दिया। जिसके बाद मौके से भाग गया और खुद भी फंदा लगाकर जान दे दी।
इधर जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। दोनों के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। वहीं घटना के बाद मौके पर तनाव का माहौल है।