गिरिडीह में टला बड़ा सड़क हादसा! यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराई, कई यात्री मामूली रूप से घायल

Friday, Aug 09, 2024-10:49 AM (IST)

गिरिडीह: डुमरी के निमियाघाट एन एच 19 पर यात्रियों से भरी एक बस ट्रक से टकरा गई जिसमें बस में सवार यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं जबकि हादसे में एक बड़ी घटना होते-होते टल गई।

घटना निमियाघाट थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी गरीब नवाज नामक बस कोलकाता से खोरी महुआ जा रही थी। इस दौरान बस की आगे चल रहे ट्रक से टक्कर हो गई जिसमें बस पर सवार यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। वहीं घटना के बाद पुलिस ने सभी यात्रियों को दूसरे बसों से यात्रियों के गंतव्य के लिए रवाना किया है। फिलहाल पुलिस बस को जप्त कर थाने ले आई है।

घटना के बाद ट्रक चालक वाहन भागने में सफल रहा। मामले में यात्रियों की माने तो उनका कहना है कि बस की रफ्तार ज्यादा थी जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर ट्रक से जा टकराई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static