मंईयां सम्मान योजना: महिलाओं को इस महीने से मिलेंगे 2500 रुपए, बढ़ेगी नए आवेदनों की संख्या

Tuesday, Nov 26, 2024-12:07 PM (IST)

रांची: झारखंड के विधानसभा चुनाव में 'मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना' इंडिया गठबंधन के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हुई। चुनाव परिणाम में गोगो दीदी योजना पर मंइयां सम्मान योजना भारी पड़ गई है। वहीं अब आदर्श आचार समाप्त हो गई है। अब योजनाओं को आरंभ करने की इजाजत मिल गई है। महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा सचिव मनोज कुमार ने कहा है कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत 2500 रुपए की राशि दिसंबर माह से मिलने लगेगी। विभाग के स्तर पर इस दिशा में काम शुरू हो गया है।

सचिव मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नवंबर तक जिन महिलाओं के आवेदन स्वीकृत हुए थे, उन्हें योजना का लाभ मिल चुका है। दिसंबर में नए आवेदनों की संख्या बढ़ने की संभावना है।  मनोज कुमार ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी पेंशन योजनाओं का भुगतान नवंबर तक कर दिया गया है। इनमें यूनिवर्सल पेंशन योजनाएं शामिल हैं। वहीं, केंद्र प्रायोजित योजनाओं जैसे- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत सितंबर तक का भुगतान हो चुका है। 

सचिव ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा अक्टूबर और नवंबर की राशि अभी तक उपलब्ध नहीं कराई गई है। इसके कारण इन महीनों का भुगतान लंबित है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले इस योजना के तहत 2500 रुपए की राशि देने का निर्णय लिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static