Leprosy Patients: झारखंड सरकार ने कुष्ठ रोगियों के लिए उठाया बड़ा कदम, घर-घर खोज अभियान चलाकर देगी आर्थिक सहायता
Thursday, Feb 06, 2025-06:48 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_18_43_273908862leprosypatients.jpg)
Leprosy Patients: झारखंड सरकार (Jharkhand Government) राज्य के लोगों को तरह-तरह की योजना का लाभ देने के लिए प्रयासरत है। इसी बीच सरकार राज्य के कुष्ठ रोगियों को हर महीने 500 रुपये देगी।
घर-घर जाकर कुष्ठ मरीजों की खोज की जाएगी
जानकारी के मुताबिक कुष्ठ रोगियों (Leprosy Patients) के पुराने मरीजों को 12 महीने और नए मरीजों को 6 महीने की उपचार अवधि तक प्रति माह 500 रुपये देने का प्रावधान किया गया है। इससे मरीज पौष्टिक भोजन कर सकेंगे। सरकार द्वारा इस साल 8000 मरीजों को योजना का लाभ देने का प्रयास है। वहीं, राज्य से कुष्ठ के उन्मूलन को लक्ष्य रखते हुए, स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान और कुष्ठ खोज अभियान शुरू किए गए हैं, जो 30 जनवरी को शुरू हुए और 14 फरवरी तक चलेंगे। इसमें घर-घर जाकर कुष्ठ मरीजों की खोज की जाएगी।
खोजी दल घर घर जाकर त्वचा की जांच करेंगे और संदेहास्पद रोगी की सूची बनाएंगे। खोजी दल द्वारा तैयार किए गए संदेहास्पद मरीजों को पर्यवेक्षक चिकित्सक के पास भेजा जाएगा, जो रोग की संपुष्टि सुनिश्चित करेगा, जो एचएससी, पीएचसी और सीएचसी में व्यवस्था की गई है। रोग की संपुष्टि होने पर मरीज का निबंधन करते हुए उपचार शुरू किया जाएगा। निबंधन के समय ही एक बैंक खाता बनाया जाता है, जिसमें पोषण राशि का भुगतान किया जाएगा। अगर किसी कारण से भुगतान नहीं हो सका, तो भुगतान अगले 2 माह में किया जाएगा।