लातेहारः सड़क दुर्घटना मे पत्रकार की दर्दनाक मौत, जांच में जुटी पुलिस
Sunday, Jun 04, 2023-11:16 AM (IST)

लातेहारः झारखंड में लातेहार जिले के हेरहंज थाना अंतर्गत नवादा गांव के समीप हुए कार दुर्घटना मे हिंदुस्तान अखबार के वरिष्ठ पत्रकार कौशल किशोर पांडे की मौत हो गई। यह दुर्घटना नवादा मोड़ के पास घटी है। दुर्घटना मे उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है।
इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल पांडे को स्थानीय लोगों की मदद से बालूमाथ अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया था। जहां डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार करते हुए पांडे को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया था लेकिन रास्ते में है उनकी मौत हो गई।